• Wed. Jan 22nd, 2025

एलिवेटिड रोड पर हॉलीवुड फिल्म फास्ट एंड फ्यूरिस जैसा नजारा, पर वो रील थी और ये रियल एलिवेटिड रोड पर पुलिस से बचने के लिए शख्स ने बैक गियर में कई किलोमीटर तक कार दौड़ाई। पुलिसकर्मी पीसीआर गाड़ी से हूटर बजाते उसका पीछा कर रहे थे। हालांकि पुलिसकर्मी उसे पकड़ नहीं पाए। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि पुलिस उसे रोकना क्यों चाह रही थी? इस आंख मिचौली के दौरान रोड़ पर तेजी से अन्य वाहन भी गुजर रहे थे। गनीमत ये रही की कोई अन्य गाड़ी इन दोनो गाड़ियों से टकराकर हादसे का शिकार नही हुई। पुलिस की पीसीआर और आई 20 कार की आंख मिचौली का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।