• Wed. Jan 22nd, 2025

Seema Parihar Archives: अदालत ने सुनाई 4 साल की सजा | Auraiya Breaking News | Dasyu Sundari #shorts

बेहमई कांड का फैसला आने के बाद दस्यु सुंदरी सीमा परिहार की भी मुसीबतें बढ़ गईं हैं। 30 वर्ष पहले एक किसान के अपहरण और फिरौती के मामले में कोर्ट ने सीमा परिहार, छोटे सिंह, रामकिशन और अनिरुद्ध को दोषी ठहराया है। सीमा परिहार समेत चारों दोषी लालाराम गिरोह के सदस्य रहे हैं। कोर्ट ने दस्यु सुंदरी सीमा परिहार समेत चारों दोषियों को चार साल कैद की सजा सुनाई है। इसके साथ ही पांच-पांच हजार रुपए का जुमार्ना भी लगाया है।आपको बता दें कि 14 फरवरी 1981 शनिवार का वह दिन बेहमई गांव पर कहर बनकर टूटा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *