बेहमई कांड का फैसला आने के बाद दस्यु सुंदरी सीमा परिहार की भी मुसीबतें बढ़ गईं हैं। 30 वर्ष पहले एक किसान के अपहरण और फिरौती के मामले में कोर्ट ने सीमा परिहार, छोटे सिंह, रामकिशन और अनिरुद्ध को दोषी ठहराया है। सीमा परिहार समेत चारों दोषी लालाराम गिरोह के सदस्य रहे हैं। कोर्ट ने दस्यु सुंदरी सीमा परिहार समेत चारों दोषियों को चार साल कैद की सजा सुनाई है। इसके साथ ही पांच-पांच हजार रुपए का जुमार्ना भी लगाया है।आपको बता दें कि 14 फरवरी 1981 शनिवार का वह दिन बेहमई गांव पर कहर बनकर टूटा था।