• Wed. Jan 22nd, 2025

Korea Delegation Visit Agra Income Tax Office : कोरिया से आ रहा हे डेलीगेशन | Sea News Agra

आयकर विभाग में आयकर की तमाम जानकारी हासिल करने के लिए कोरिया से आठ सदस्यीय दल आगरा आ आया—-प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त हेमंत जवाहर लाल ,प्रधान आयकर आयुक्त एस नययर अली नजमी और अन्य अधिकारियों ने कोरियाइ मेहमानों का जोरदार स्वागत किया—-प्रवेश द्वार पर कोरिया के आठ सदस्यीय मेहमान जैसे ही पहुंचे वहां पर उन सभी को माला पहना कर और भारतीय परंपरा के अनुसार तिलक लगाकर जोरदार स्वागत किया गया—–