• Thu. Jan 23rd, 2025

Doctor Saved Woman’s Life : डाक्टर ने अपना खून देकर बचाई महिला जान | Doctor Donate Blood

हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत रविवार को एक क्लीनिक पर भर्ती गर्भवती महिला के प्रसव के दौरान खून कम हो जाने पर क्लीनिक के डाक्टर ने स्वयं अपना खून डोनेट करते हुए उस महिला की जान बचाते हुए साधारण प्रसव कराया। प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं…इसकी चारों तरफ प्रशंसा हो रही है। इंद्रजीत अपनी पत्नी रेनू को प्रसव पीड़ा से ग्रसित होने पर तत्काल क्लीनिक में भर्ती कराया।