झाँसी में एक खड़े कंटेनर में पीछे से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे कंटेनर क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें रखे देशी घी के पैकेट सड़क पर बिखर गए राहगीर उन पैकेटों को लूट कर ले गए।झाँसी के थाना सीपरी बाजार क्षेत्र के रॉयल सिटी के पास सड़क पर खड़े ट्रक कंटेनर में पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी कंटेनर के परखच्चे उड़ गए और उसमे रखे देशी घी के पैकेट सड़क पर फैल गये और देखते ही देखते वहां से गुजर रहे लोग घी के पैकेट लेकर जाने लगे कुछ लोग अपने बाइक के डिग्गी में पैकेट भरते नजर आए. तो कई लोग तो बोरी में भरते रहे. तो कुछ लोग पैकेटों को लेकर अपने हाथों में लेकर दौड़ते नजर आए। वहीं पुलिस को सूचना लगने के बाद घटनास्थल पर पहुंची सीपरी बाजार पुलिस ने स्थिति संभाली |