आगरा वासियों की प्रतीक्षा आखिरकार खत्म हो गयी, नगर में 21 मार्च को आर्यिकाश्री पूर्ण मति माताजी ससंघ का भव्य मंगल प्रवेश हुआ। गुरु मां विहार बेलनगंज, कचहरीघाट, दरेसी, चिम्मनपुरी चौराहा, सदरभट्टी, कलेक्ट्रेट होते हुए नॉर्थ ईदगाह कॉलोनी स्थित श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में पधारीं। आर्यिका संघ के आगमन पर नगर वासियों ने ऐतिहासिक स्वागत किया।