एक संत के जाने से संसार मानो सुना हो गया जैसे ही यह खबर दुनिया को पता चली की संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज समाधि में लीन हो गए हैं तो उनके करोड़ों भक्तों पर मायूसी छा गई पूरी दुनिया जिसकी मुरीद थी,पूरी दुनिया को जिस पर विश्वास था जैन समाज ही नहीं आचार्य श्री के हर धर्म के लोग भक्त थे त्याग और तपस्या का सबसे सही प्रमाण इस कलयुग में आचार्य श्री से बेहतर और कोई नहीं हो सकता वह दुनिया के लिए एक पिता के समान थे उनके समाधि में लीन होने से मानो सब कुछ थम सा गया आज विशेष में बात करेंगे मुनि श्री से जुड़ी कुछ स्मृतियां की |