• Thu. Jan 23rd, 2025

Vidya Sagar Ji Maharaj : संत की समाधि से सूना हुआ संसार | Samadhi Maran | Vinayanjali | Dongargarh

एक संत के जाने से संसार मानो सुना हो गया जैसे ही यह खबर दुनिया को पता चली की संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज समाधि में लीन हो गए हैं तो उनके करोड़ों भक्तों पर मायूसी छा गई पूरी दुनिया जिसकी मुरीद थी,पूरी दुनिया को जिस पर विश्वास था जैन समाज ही नहीं आचार्य श्री के हर धर्म के लोग भक्त थे त्याग और तपस्या का सबसे सही प्रमाण इस कलयुग में आचार्य श्री से बेहतर और कोई नहीं हो सकता वह दुनिया के लिए एक पिता के समान थे उनके समाधि में लीन होने से मानो सब कुछ थम सा गया आज विशेष में बात करेंगे मुनि श्री से जुड़ी कुछ स्मृतियां की |