थाना हरीपर्वत पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक मामलों में रखी अवैध शराब और ढाई कुंतल से अधिक काजू की नष्टीकरण की कार्रवाई की है, थाने में रखी शराब और काजू को टांसपोर्ट नगर चैकी परिसर में जेसीबी से गढ्डा खोदकर नष्ट कर दिया गया, यह कार्रवाई न्यायालय के आदेश पर की गई है |