जिला जज विवेक संगल ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जिला और केन्द्रीय कारागार का निरीक्षण किया, अधिकारियों ने महिला, पुरुष बैरकों के साथ अस्पताल में भर्ती बंदियों से बातचीत कर डॉक्टरों से समुचित इलाज करने के आदेश दिये, इस दौरान साफ सफाई और बंदियों को मिलने वाले खाने की गुणवत्ता भी देखी गई |