कमलानगर में 25 साल पुराने डकैती के मामले में कोर्ट ने तीन बदमाश को क्लीन चिट दे दी है, कोरियर का पार्सल देने के बहाने गेट खुलवा आधा दर्जन बदमाशों ने दिनदहाड़े डकैती डाली थी, इस मामले में वादी उसकी पत्नी और तत्कालीन थानाध्यक्ष न्यूआगरा की कोर्ट में गवाही हुई थी, गवाहों के बयानों में विरोधाभास होने पर बदमाशों को राहत मिली है |