बरारा के किसान विजय सिंह बघेल का परिवार दोहरी खुशी की खुशबू से महक रहा है, ये दोहरी खुशी दी है किसान की दो बेटियों ने, जिन्होंने यूपी पुलिस कांस्टेबिल परीक्षा पास कर पुलिस की र्व्दी पहनने का सपना साकार किया है, परिवार की छोटी बेटी मोनिका ने तो प्रदेश के चयनित अभ्यर्थियों में तीसरी रैंक हासिल कर परिवार को गौरवान्वित किया है।