मथुरा के कृष्णानगर चैकी प्रभारी पर अधिवक्ता के साथ मारपीट और झूठे मुकदमें में फंसाने के आरोप ने और लखनउ में आए दिन अधिवक्ताओं के साथ हो रहे दुव्यर्वहार से आगरा के अधिवक्ताओं में आक्रोश देेखने को मिला,,ये आग सिर्फ आगरा में नहीं भड़की बल्कि जगह जगह अधिवक्ताओं के साथ हो रहे दुव्र्यव्यवहार से आक्रोश देखने को मिल रहा है तो आज द टाप स्टोरी में हम बात करेंगें अधिवक्ताओं के साथ हो रहे दुव्र्यव्यवहार के चलते अधिवक्ताओं में फैले आक्रोश की |