जगत जननी मां केला देवी जी की असीम अनुकंपा से इस साल माता रानी के परम भक्त तिवारी परिवार की तरफ से 29 मार्च को ताजनगरी फेस टू से 11 वीं केला मैया दरबार दर्शन हेतु नि:शुल्क बस सेवा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को फतेहाबाद रोड स्थित एक रेस्ट्रोरेंट में तिवारी परिवार ने बस सेवा यात्रा के पोस्टर का विमोचन किया |