एत्मादपुर में पशुओं की चर्बी से देसी घी बनाने का कार्य धड़ल्ले से चल रहा था, घी की जिले के साथ गैर जनपदों में सप्लाई हो रही थी, जानकारी होने पर पुलिस ने छापा मार तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, पुलिस की कार्यवाई में पता चला कि तीन घरों में पशुओं का कटान कर चर्बी से देसी घी बनाया जा रहा था |