फिरोजाबाद की जेएस यूनिवर्सिटी की फर्जी डिग्रियां प्रकरण में कुलाधिपति और रजिस्ट्रार को गिरफ्तार किया गया। अब जांच में सामने आया है कि यूनिवर्सिटी से जारी की गईं फर्जी डिग्रियों के आधार पर विभिन्न राज्यों में युवाओं ने सरकारी नौकरी हासिल कर ली है। ऐसे लोगों की अब मुश्किल बढ़ सकती है, उत्तर प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय कहते हैं किसी भी कीमत पर किसी को छोड़ा नहीं जाएगा।