आईएसबीटी परिसर में हरे पेड़ों पर परिवहन निगम के अधिकारियों ने आरी चलवा दी, एक एक कर आधा दर्जन से अधिक हरे पेड़ों को कटवा दिया है, बताया गया है कि इलेक्ट्रिक बसों के लिए चार्जिंग प्वाइंट बनाये जाने की वजह से पेड़ कटवाये गये हैं, आखिर किस की अनुमति लेकर हरे पड़ों पर आरी चलवाई गई है |