होली के त्यौहार से पहले वाराणसी की लंका पुलिस ने बड़ी करवाई करते हुए करीब 15 लाख रुपये की करीब 2 हजार लीटर अवैध अंग्रेजी और कंट्री मेड शराब को पुलिस, आबकारी, प्रदूषण बोर्ड के अधिकारियों की मौजूदगी में बुलडोजर चढ़ाकर कर नष्ट करने के करवाई की गई, यह सभी शराब लंका थाना क्षेत्र के अलग- अलग मुकदमो में बरामद और जब्त किया गया था। जिस पर न्यायालय के आदेश के बाद यह करवाई की गई है।