होली को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट है। जुमा और होली एक साथ होने पर पुलिस विशेष सतर्क है। आगरा में सिटी जोन में 1157 जगह पर होलिका रखी गई है। वहीं 256 मस्जिदों पर पुलिस तैनात की गई है, जिससे किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। वहीं, सेक्टर स्कीम लागू कर दी गई है। वहीं, होली पर पुलिस का रिस्पांस टाइम देखने के लिए रामलीला मैदान में मॉक ड्रिल की गई थी।