• Thu. Jan 23rd, 2025

Inspiring Bride : पुलिस भर्ती परीक्षा देने पहुंची दुल्हन | Dedication Beyond Bounds | Sea News

वर्दी की ललक है या कुछ कर दिखाने का जुनून… यह हम यूं ही नहीं कह रहे बल्कि इस तस्वीर को देखिए …जिसमें एक दुल्हन शादी के जोड़े में लाल चूड़ियां पहनकर पुलिस भर्ती परीक्षा में परीक्षा देने पहुंची… यह नजारा फिरोजाबाद के महात्मा गांधी कॉलेज में देखने को मिला। परीक्षार्थी शिल्पी का विवाह एक दिन पूर्व हुआ था। वह दुल्हन की लाल चुनरी ओढ़कर परीक्षा केंद्र पहुंची। शिल्पी ने बताया कि उसके पति दूसरे परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने गए हैं