ताजनगरी में पशु प्रेम और पशु क्रूरता के मामले सामने आए हैं। एक मामले में श्वान की मौत के बाद घरवालों ने उसका बर्थडे मनाया। उसका केक काटा। तस्वीर को केक खिलाया। वहीं, दूसरे मामले में दो लोगों ने श्वान को डंडे से पीटा। इसके बाद बाइक से बांधकर उसे घसीटते हुए ले गए। इसका वीडियो भी वायरल हुआ। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।