• Sun. Dec 22nd, 2024

आगरा में आज आये पर्यटक उस समय फुले नहीं समाये जब उनके सामने एक तरफ खूबसूरती की बेमिसाल निशानी ताजमहल थी और दूसरी तरफ क्रिकेट के सरताज सचिन तेंदुलकर एक साथ थे…वक्त दोपहर का था ताज महल अपने संगेमरमरी हुस्न पर इठलाये खड़ा सैलानी ताज को निहार रहे थे …तभी अचानक सुरक्षा बलों की हलचल हुई और भीड़ के बीच क्रिकेट के सरताज को देखकर लोग अचंभित रह गए सचिन ने अपनी पत्नी अंजलि के साथ डायना बेंच पर फोटो शूट कराया और उनके मुंह से निकाला – वाह ताज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *