साइबर क्रिमिनल्स ने रिश्तेदार बनकर महिला से 35 हजार रुपये की ठगी की है, हॉस्पीटल में भर्ती मरीज के इलाज के बहान एक एक कर कई बार रुपये टांसफर करा लिये, बाद में असलियत आने पर महिला के पैरों तले जमीन खिसक गई, इस मामले में साइबर क्राइम सैल में शिकायत की गई है |