मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगरा आगमन पर आगरा विकास मंच एवं वोर्न विलेक्स जर्मनी ने नगर निगम के साथ अयोध्या के लता चौक की तर्ज पर केंट रेलवे स्टेशन के पास श्रीराम चौक पर 20 फीट ऊंची 6 फुट चौड़ी मां सरस्वती वीणा की प्रतिकृति स्थापित कि है। ताजनगरी में आने वाले लोगों में यह प्रतिकृति आकर्षण का केंद्र बन रही हे |