यूपी के फरुर्खाबाद जिले में वैलेंटाइन डे के आते ही हिंदूवादी संगठन सक्रिए हो गए हैं। हिंदू महासभा ने धमकी दी है कि अगर वैलेंटाइन डे के मौके पर रेस्टोरेंट और होटलों में प्रेमी जोड़ा मिला तो उनकी जबरन मंदिर में शादी कराई जाएगी। हिंदू महासभा ने वैलेंटाइन डे के विरोध में ये ऐलान किया है हिंदू महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष विमलेश मिश्रा ने कहा कि रेस्टोरेंट और होटलों में अगर प्रेमी जोड़ा मिला तो जबरन मंदिर में शादी कराई जाएगी। इस दौरान पंडित जी साथ में ही रहेंगे। वैलेंटाइन डे के विरोध में हिंदू महासभा का ये अभियान 14 फरवरी को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा।