हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र के मलिक के बगीचे में नगर निगम प्रशासन और पुलिस की टीम द्वारा अवैध मदरसे और नमाज वाली जगह को तोड़ा गया। इस दौरान हुई हिंसा में उपद्रवियों द्वारा नगर निगम की चार जेसीबी मशीन सहित कई वाहन आग के हवाले कर दिए थे। इसके बाद से पूरे क्षेत्र में तनाव का कि द में पांच लोगों की मौत हुई है। इसके बाद से मलिक की बगीचे और उसे आसपास के इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है। मलिक के बगीचे इलाके के आसपास लोग धीरे-धीरे पलायन करके जा रहे हैं। लोगों के घरों में ताले लगे हुए हैं। अपने घरों से लोग सामान लेकर जा रहे हैं। अब यह कितने दिनों तक अपने घरों से बाहर रहेंगे। फिलहाल इलाके तनाव पूर्ण शांति है | Post navigation UP Politics: राम और राष्ट्र पर समझौता नहीं Acharya Pramod Krishnam | Expulsion From Congress | News Haldwani Violence: हल्द्वानी में हुई जल्दबाजी – Mufti Abdul Raziq Speech | Latest News