Agra Horticulture Department:जिला उद्यान विभाग से मिलेंगे किसानों को निशुल्क सब्जी बीज |125 hectares
आगरा के उद्यान विभाग ने सात्वबाजी बीज वितरण योजना के तहत सब्जी फसलों को बढ़ावा देने के लिए टमाटर, मिर्च सहित अन्य फसलों के लिए उच्च गुणवत्ता के निशशुल्क बीज किसानों को उपलब्ध कराने का निर्णय लेकर 125 हेक्टेयर क्षेत्रफल का लक्ष्य तय किया है। योजना का लाभ पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर दिया जाएगा।
“SEA NEWS AGRA” “LATEST NEWS” “BREAKING NEWS” “HINDI NEWS” “TOP NEWS” “UPDATES” “UP NEWS” “AGRA NEWS TODAY” “TODAY NEWS” “AGRA NEWS”