Ballia : डॉक्टर ने सिटी मजिस्ट्रेट के साथ की बदसलूकी | CDO | Government hospital
बलिया में एक डॉक्टर की दबंगई सामने आई है। सरकारी अस्पताल में तैनात हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गौरव राय ने सिटी मजिस्ट्रेट के साथ बदसलूकी की और उन्हें धक्का देने की कोशिश भी की। इस घटनाक्रम के सामने आने के बाद सीडीओ ने कार्रवाई करते हुए क्लीनिक सील कर दिया है।
“SEA NEWS AGRA” “LATEST NEWS” “BREAKING NEWS” “HINDI NEWS” “TOP NEWS” “UPDATES” “UP NEWS” “AGRA NEWS TODAY” “TODAY NEWS” “AGRA NEWS”