‘साली से शादी करवाओ तभी हाईटेंशन लाइन से उतरूंगा’ | Kannauj News | High Tension Line | Sea News
Kannauj News से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स अपनी साली से शादी की जिद पर इतना अड़ा कि हाईटेंशन बिजली की लाइन पर चढ़ गया और वहीं से धमकी देने लगा कि जब तक उसकी शादी साली से नहीं करवाई जाएगी,तब तक वह नीचे नहीं उतरेगा पत्नी भी अपनी बेटी को गोद में लेकर वहां पहुंच गई और नीचे उतरने की मिन्नतें करने लगी, लेकिन नवल किशोर अपनी जिद पर अड़ा रहा.आखिरकार जब उसकी साली खुद आई और उसे प्यार से नीचे उतरने को कहा, तो वह तुरंत मान गया,, बताया जा रहा है
Click Here For The Latest News
