बारिश के दौरान आगरा में जगह-जगह डेंगू और मलेरिया का लार्वा मिलने का सिलसिला रुक नहीं रहा है। 400 घरों में किए गए सर्वे में 80 से अधिक जगह यह लार्वा मिल चुका है। इससे स्वास्थ्य विभाग के होश उड़ गए हैं। सीएमओ ने आननफानन बैठक बुला कर बीमार से बचाव के लिए बड़े स्तर पर इंतजाम करने की हिदायत दी है। “SEA NEWS AGRA” “LATEST NEWS” “BREAKING NEWS” “HINDI NEWS” “TOP NEWS” “UPDATES” “UP NEWS” “AGRA NEWS TODAY” “TODAY NEWS” “AGRA NEWS”