Lady Lyall Hospital : पिनाहट सीएचसी पर लापरवाही का आरोप | Chief Medical Officer | Nursing staff पिनाहट के सीएचसी के नर्सिंग स्टाफ पर तीमारदारों ने गंभीर आरोप लगाए हैं आरोप है कि लापरवाही से कराई गई डिलीवरी के कारण प्रसूता की ब्लीडिंग शुरू हो गई। इसके चलते महिला बेहोश हो गई। महिला को आगरा के लेडी लायल हॉस्पिटल में रेफर किया गया। महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। फिलहाल मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं “SEA NEWS AGRA” “LATEST NEWS” “BREAKING NEWS” “HINDI NEWS” “TOP NEWS” “UPDATES” “UP NEWS” “AGRA NEWS TODAY” “TODAY NEWS” “AGRA NEWS”