गणपति जी की आरती करते दिखे मूषक | Mouse | Ganesha Aarti | Sea News
उत्तर प्रदेश के कासगंज में एक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है, इस वीडियो में अनोखी बात ये है कि भगवान गणेश जी की सवारी मूषक रूप में मौजूद एक चूहा मंदिर में आरती के दौरान ताली बजाने की मुद्रा में दिख रहा है। इस दौरान वह गणेश प्रतिमा के सामने खड़ा है। वीडियो पंचायती बाग शिव मंदिर के पास स्थित ब्रह्म देव मंदिर का है, आरती के दौरान चूहा अपने आगे वाले दोनों पैरों को इस तरह हिला रहा है, जैसे किसी इंसान की तरह ताली बजाकर आरती में शामिल हो रहा हो। Ganesha Aarti
Click Here For The latest News
