ताजमहल के पास स्थित मियां वाकी, ताज नेचर वॉक में ताज महोत्सव के अंतर्गत सामाजिक वानिकी विभाग के सहयोग से फोटोग्राफर क्लब आॅफ आगरा द्वारा फोटोग्राफी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। ताज के साए में लगी प्रदर्शनी में ताजनगरी के 19 फोटोग्राफर के वाइल्डलाइफ, प्रकृति, सनातन धर्म, होली आदि विषयों पर आधारित तस्वीरों का प्रदर्शन किया गया, प्रदर्शनी का शोभारम्भ मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार ने फीता काटकर किया |