• Wed. Oct 16th, 2024

22 फरवरी से शुरू हुई यूपी बोर्ड परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी और मिलीभगत पर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी और जेल भी भेजा जाएगा। प्रदेश के 75 जिलों में आयोजित होने वाली हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के लिए राज्य में 8265 एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं। इन सेंटर्स पर करीब 2.75 लाख पर्यवेक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी। वहीं, भ्रामक खबरों की जानकारी व सच का पता लगाने के लिए क्विक रिस्पॉन्स टीम का भी गठन किया गया है। परीक्षा में करीब 55 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स परीक्षा देने वाले हैं। इसी क्रम में बोर्ड एग्जाम में शामिल होने जा रहे परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा में शामिल होने से पहले नियमों को पढ़ लें, जिससे उन्हें एग्जाम के दौरान कोई समस्या न हो