गणित के कठिन सवालों में उलझे अभ्यर्थी | Candidates | Police recruitment exam | Sea News
उत्तर प्रदेश में कराई जा रही पुलिस भर्ती परीक्षा में चौथे दिन परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. परीक्षार्थियों का कहना है कि परीक्षा में 150 में से 110 से 135 तक ही सवाल हो पा रहे हैं. जिसमें मैथ के सवालों ने परीक्षार्थियों को परीक्षा में उलझा रखा है साथ ही परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होने की वजह से सभी प्रश्नों के उत्तर नहीं दे पा रहे हैं.
“SEA NEWS AGRA” “LATEST NEWS” “BREAKING NEWS” “HINDI NEWS” “TOP NEWS” “UPDATES” “UP NEWS” “AGRA NEWS TODAY” “TODAY NEWS” “AGRA NEWS”