उत्तर प्रदेश के आगरा में हरिदार और बनारस जैसी गंगा आरती का नजारा देखने को मिलेगा जी हां आगरा में हर साल होने वाले ताज महोत्सव में एत्माद्दौला व्यू पॉइंट पर यमुना मैया की महाआरती का भव्य आयोजन किया गया है यमुना मैया की इस महाआरती में विदेशी सैलानी भी पहुंचे और भजनों पर जमकर झूमे..काशी और हरिद्वार में गंगा आरती की तर्ज पर यमुना महाआरती के 11 दिवसीय आयोजन में नगर निगम काशी के पुरोहितों से परंपरागत अंदाज में महाआरती करा रहा है। बुधवार शाम को भी श्लोकों और घंटे-घड़ियालों की गूंज ने माहौल में दिव्यता घोल दी। इस दौरान विदेशी पर्यटक भी भगवान के जयकारे लगाते नजर आए।