• Wed. Jan 8th, 2025

Taj Mahotsav : मुत्ताकाशीय मंच पर संगीत की बौछार | Bollywood singer Ankit Tiwari | music lovers

मंगलवार को ताज महोत्सव के मुत्ताकाशीय मंच पर संगीत की जमकर बौछार हुई। रिमझिम बारिश के बीच संगीत प्रेमियों ने बॉलीवुड सिंगर अंकित तिवारी के गानों पर देर रात तक चूमते हुए नजर आए। अपनी एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस ने वहां मौजूद दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।