• Sun. Dec 22nd, 2024

Mahakundiya Yagya : मनमोहक मूर्तियां बनेंगी आकर्षण का केंद्र | Maa Kamakhya Devi | Sea News

शास्त्रीपुरम जेसीबी चौराहे के पास मां कामाख्या देवी का 108 महाकुण्डीय यज्ञ के आयोजन में पहली बार देवी देवताओं की मनमोहक मूर्तियां दिखाइ देंगी—–मूर्तियां बनाती की तैयारी जोरशोर से चल रही हे—–कार्यक्रम के उपाध्याय भाजपा नेता यशपाल चौधरी और अन्य समाजसेवियों के की देखरेख में किया जा रहा हे—–मूर्तियों को बनाने के लिए बाहर से मूर्ति कलाकार बाहर से बुलाये गये हें पांडाल देख कर लग रहा हे कि देवी देवताओं की मूर्तियां स्वर्ग लोक में विराजमान हें—–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *