• Sun. Dec 22nd, 2024

Dog Accident: रईसजादों ने रौंदा बेजुबान | Car | CCTV Video Viral | Dog Lover | Agra Police #shorts

Dog Accident: रईसजादों ने रौंदा बेजुबान | Car | CCTV Video Viral | Dog Lover | Agra Police
आप सबसे पहले इस कार को देखिए… और सड़क पर सो रहे इस स्वान को भी देखिए किस तरह से कार चलती है। और सड़क पर सो रहे स्वान को रौंद कर चली जाती है। इस तस्वीर को हम साफ-साफ नहीं दिखा सकते कयों कि यह तस्वीर आपको कहीं ना कहीं विचलित भी कर सकती है…बता दें कि यह वीडियो थाना शाहगंज क्षेत्र के साकेत कॉलोनी का है। जहां सड़क पर सो रहे बेजुबान को कुछ रईसजादों की कार ने रौंद दिया। जिस्से सड़क पर सो रहे स्वान ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।…. सड़कों पर ऐसे कई स्वान घूमते हैं। जिन पर नगर निगम ध्यान नहीं देता। अभी कुछ दिन पहले ही सिकंदरा क्षेत्र में इंसानियत को शर्मसार किया गया था। दो युवकों के द्वारा एक स्वान को बांधकर घसीटने का मामला सामने आया था। फिर इंसानियत हुई शर्मसार कार से रौंदा श्वान श्वान ने मौके पर ही तोड़ा दम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *