• Wed. Jan 22nd, 2025

Agra Fire News: देर रात वाहनों में लगाई आग | Car Fire Case | Shahganj Thana | UP News | Latest News | Sea News Agra

आगरा में एक व्यक्ति ने शाहगंज की मुरली बिहार कॉलोनी में देर रात के कई चार पहिया वाहनों को आग के हबाले कर दिया इतना ही नहीं इस आग की चपेट में कॉलोनी में रखें दो धोखे भी जलकर खाक हो गए इस व्यक्ति की यह हरकत पास लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गए जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि एक नकाबपोश व्यक्ति कार के नीचे बैठकर उसमें आग लग रहा है इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया यह सभी वाहन लोगों ने अपने घर के बाहर खड़े किए हुए थे जिनका आग के हवाले किया गया पुलिस आॅफिस पूरे मामले की जांच में जुटी है की आंखें यह हरकत किसने की और वाहनों में आग क्यों लगाई गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *