आगरा में एक व्यक्ति ने शाहगंज की मुरली बिहार कॉलोनी में देर रात के कई चार पहिया वाहनों को आग के हबाले कर दिया इतना ही नहीं इस आग की चपेट में कॉलोनी में रखें दो धोखे भी जलकर खाक हो गए इस व्यक्ति की यह हरकत पास लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गए जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि एक नकाबपोश व्यक्ति कार के नीचे बैठकर उसमें आग लग रहा है इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया यह सभी वाहन लोगों ने अपने घर के बाहर खड़े किए हुए थे जिनका आग के हवाले किया गया पुलिस आॅफिस पूरे मामले की जांच में जुटी है की आंखें यह हरकत किसने की और वाहनों में आग क्यों लगाई गई