थाना सिकंदरा क्षेत्र में गुरुवार रात को पनवारी रोड स्थित सिटी मॉल से बाइक और स्कूटी से लौट रहे दो कर्मचारियों से चार बदमाशों ने लूट की। पैदल आए बदमाश उनसे ढाई लाख रुपए, मोबाइल व उनके बाइक व स्कूटी लूट ले गए। दोनों के बाइक व स्कूटी हाईवे स्थित अंडरपास के नीचे पड़ी मिलीं। लूट की वारदात से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस टीमें बदमाशों की तलाश में जुट गई।