न्यू लॉयर्स कालोनी न्यू आगरा में युवक कर्जे से परेशान चल रहा था, आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण तरुण चैहान उर्फ जॉली ने परिवार को खत्म करने का प्लान बना लिया, नशे के आदी तरुण ने मां और बेटे की हत्या कर खुद मौत का फंदा चूम लिया, शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं हंै, माना जा रहा है कि जहर देकर मां और बेटे को मारा गया है |