Agra News : गैंग के सदस्यों की अरेस्टिंग के लिए बिछाया जाल | Gang Arrest | cyber police | Sea News डिजिटल अरेस्ट कर लोगों से ठगी करने वाले चार शातिर अरेस्ट होने के बाद अब फरार चल रहे गैंग के सदस्यों की अरेस्टिंग के लिए साइबर थाना पुलिस ने जाल बिछा दिया है, साइबर थाने में डिजिटल अरेस्ट के चार मामले दर्ज किये गये हैं, इसमें रेलवे के रिटायर कर्मचारी से 15 लाख की ठगी होने पर पुलिस ने दिल्ली में गैंग को पकड़ पदार्फास कर दिया,