थाना जगदीशपुरा क्षेत्र में बुटीक में चोरी होने से आसपास के लोग दहशत में आ गये हैं, ताले कुंडी तोड़कर घुसे शातिर नगदी और लाखों के कपड़े लेकर आराम से निकल गये और किसी को भनक तक नहीं लग सकी, चोरों ने बुटीक में वारदात से पहले बंदी कोठी का भी ताला तोड़ा लेकिन चोरी नहीं कर सके, वारदात करने वाले तीन शातिर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गये हैं |