• Thu. Nov 13th, 2025

बोरी में सिक्के लेकर बेटी को स्कूटी दिलाने पंहुचा पिता | Chhattisgarh News | Heart Touching Story

Oct 25, 2025

बोरी में सिक्के लेकर बेटी को स्कूटी दिलाने पंहुचा पिता | Chhattisgarh News | Heart Touching Story | Sea News

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक दिल को छू लेनेवाला वीडियो सामने आया है. जहांपर एक गरीब किसान पिता ने अपनी बेटी को दिवाली में स्कूटी की गिफ्ट की. लेकिन इस गाड़ी को लेने के लिए वे शोरूम में 40 हजार रूपए के सिक्के लेकर पहुंचे. वे एक बोरे में 10 और 20 रूपए के सिक्के लेकर पहुंचे थे. इसके बाद इन सिक्कों को गिनने के लिए शोरूम के कर्मचारियों के भी पसीने छूट गए.सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक केसरा गांव के किसान बजरंग राम भगत खेती-किसानी के साथ-साथ गांव में अंडे और चने की एक छोटी दुकान चलाते हैं. Chhattisgarh News

Click Here for The Latest News 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *