कब सुधरेंगे ये हालात! | Chhattisgarh News | Kanker News | Sea News
देश को स्वतंत्र हुए 78 साल हो गए है. लेकिन आज भी देश मुलभुत सुविधाओं के लिए जूझ रहा है.छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है.जहांपर गांव में सड़क और पुल नहीं होने की वजह से स्कूल के छात्रों को उफनती हुई नदी पार करके जाना पड़ रहा है. इसी तरह से गांव के लोग भी इस जानलेवा सफर करने के बाद ही दूसरी तरफ पहुंचते है.बरसात के दिनों में नदी का पानी और ज्यादा तेज बहता है, जिससे जानलेवा हादसे का खतरा हमेशा बना रहता है. Chhattisgarh News
Click Here For The Latest News
