तीन मई से अधिवक्ताओं के आंदोलन के चलते तहसील में निबंधन और न्यायिक कार्य पूरी तरीके से ठप है, अधिवक्ताओं के चैंबर वीरान पड़े हैं, रजिस्ट्री दफ्तरों में सन्नाटा पसरा है, अधिवक्ता सुबह से ही रजिस्ट्री दफ्तर के समक्ष धरने पर बैठते हैं सरकार से निबंधन कार्य निजी हाथों में देने के निर्णय को लेने की मांग करते हैं, जब रजिस्ट्री दफ्तर बंद हो जाते हैं तो घर वापस लौट जाते हैं तीन मई से ये दिनचर्या प्रदेश में लाखों घरों के लिए परेशानी का सबब बन गयी है और सरकार को भी लाखों रुपये के राजस्व की हानि हो रही है। अधिवक्ताओं को मिला समर्थन सपा और युवा शक्ति संगठन ने दिया समर्थन निजीकरण के विरोध में निकाला पैदल मार्च निबंधन मित्र नियुक्त करने के विरोध में हैं अधिवक्ता आगरा में हर रोज हो रहा 5 करोड रुपए के राजस्व का घाटा स्थानीय अधिकारियों की मान मनौव्वल का वकीलों पर कोई असर नहीं सरकार से स्पष्टीकरण की मांग पर डटे हैं अधिवक्ता 3 मई से आंदोलन कर रहे हैं अधिवक्ता |
