बर्थडे पार्टी के दौरान गिरी बिल्डिंग, 15 की मौत | birthday party 15 Dead | Sea News
महाराष्ट्र के विरार बिल्डिंग में बर्थडे पार्टी चल रही थी तभी 4 मंजिला बिल्डिंग के 12 फ्लैट अचानक गिर गए, जिससे पार्टी में मौजूद सभी लोग मलबे में दब गए, और मौके पर चीख पुकार मच गयी बता दें कि हादसे में 15 लोगों की मौत को गयी जिनमे वो बच्ची भी शामिल है जिसका बर्थडे मनाया जा रहा था और घायलों का इलाज जारी है, स्थानीय लोगों ने बिल्डर और अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि जांच की जाए कि अनाधिकृत बिल्डिंग इतने सारे निवासियों को कैसे रहने दिया गया। जिसके बाद पुलिस ने को बिल्डर को गिरफ्तार कर लिया।और आगे की करवाई जारी है birthday party 15 Dead
Click Here For The Latest News
