.देश के नामचीन विश्वविद्यालयों में शुमार मथुरा के संस्कृति विश्वविद्यालय के पांचवें दीक्षांत समारोह में पूर्व राष्ट्राति रामनाथ कोविंद पहुंचे…..इस दौरान पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सबसे पहले कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलित कर किया….. विश्वद्यालय के युवा कुलाधिपति डॉ.सचिन गुप्ता भी इस अवसर पर मौजूद रहे……विश्वविद्यालय ने कम समय में छात्र-छात्राओं और अभिभावकों के बीच अपनी अलग पहचान बनाई है…..पूर्व राष्ट्रपति ने छात्र-छात्राओं को डिग्रियां बांटीं…..देश के 6 दिग्गज हस्तियों को भी सम्मानित किया गया…..
“SEA NEWS AGRA” “LATEST NEWS” “BREAKING NEWS” “HINDI NEWS” “TOP NEWS” “UPDATES” “UP NEWS” “AGRA NEWS TODAY” “TODAY NEWS” “AGRA NEWS”