नींद की परेशानी का मिला वैज्ञानिक हल | Agra News | Sea News
अक्सर हम लोग देखते हैं कि बुजुर्ग लोगों को रात में नींद नहीं आती लेकिन अब ऐसा नहीं है अब हर वर्ग के लोगों को नींद ना आने की समस्या बढ़ रही है इसी नींद के कारण का पता करने के लिए आगरा के मानसिक चिकित्सालय में अत्याधुनिक स्लिपलैब मशीन लगी है, इस मशीन के जरिए नींद से परेशान मरीजों का इलाज किया जा रहा है जिसमें नींद की साइकिल को रीड और रिकॉर्ड कर इलाज किया जाता है निदेशक प्रो. डॉ. दिनेश सिंह राठौर ने कहा कि यह चिकित्सालय और शहर के लिए गर्व की बात है. जिससे आगरा और आसपास के मरीजों को बेहतर सुविधा मिलेगी. Agra News
Click Here For The Latest News
