हाईटेंशन लाइन गिरी, लाइट जाने से बची जान | Firozabad News | High Tension Wire | SEA NEWS
फिरोजाबाद में हाईटेंशन लाइन का तार एक स्वास्थ्यकर्मी के ऊपर गिर गया। करीब 15 सेकेंड तक युवक जलता रहा। इसी बीच अचानक लाइट चली गई और युवक की जान बच गई। कुछ देर बाद एंबुलेंस आई और युवक को जिला अस्पताल ले गई। जिला अस्पताल से उन्हें आगरा रेफर कर दिया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। Firozabad News
Click Here For The Latest News
